लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर मंगलवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अमौसी एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी उड़ानें अचानक रोक दी गई हैं। इस दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल यात्रियों से खचाखच भरा रहा। उड़ानें न चलने से सभी परेशान रहे। दरअसल, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 के निर्माण में लगी एक क्रेन मंगलवार सुबह अचानक खराब हो गई।
84 उड़ानें की गई रद्द
इसके चलते करीब 12 घंटे तक रनवे बंद रहा। लखनऊ आने-जाने वाली 84 उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गईं। एक दर्जन से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। एयरपोर्ट पर आई इस तकनीकी खराबी के कारण 40 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुईं। इस दौरान करीब 20 हजार यात्री परेशान हुए। भीषण गर्मी में एयरपोर्ट टर्मिनल यात्रियों से खचाखच भरा रहा। मंगलवार से पहले रनवे मेंटेनेंस के चलते सोमवार रात 10:00 बजे से मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक भी उड़ानें रोकी जा चुकी हैं, जिसकी सूचना सभी एयरलाइंस को पहले ही दे दी गई थी।
ये भी पढ़ेंः- तहजीब के शहर में इंसानियत शर्मसार! सो रहे मजदूर के मुंह पर युवक ने की पेशाब, विरोध पर पीटा
इसलिए उड़ानों पर लगी रोक
इसके बाद मंगलवार को टर्मिनल 3 की बिल्डिंग में काम कर रही क्रेन अचानक ऊपर पहुंचकर रुक जाने से दूसरी बार फ्लाइट संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। फ्लाइट संचालन रुकने से लखनऊ एयरपोर्ट से अहमदाबाद, मस्कट, दुबई, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, रियाद, गुवाहाटी, दिल्ली, रायपुर समेत कई शहरों को जाने और आने वाली सभी फ्लाइट रोक दी गईं। फिलहाल अभी तक उड़ानों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जल्द ही मैकेनिक क्रेन की मरम्मत कर देगा और परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)