उत्तर प्रदेश फीचर्ड

दूषित जल बिगाड़ रहा सेहत, लखनऊ में गंदा पानी पीने से 150 से अधिक लोग बीमार

water-pani

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ दूषित जल लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। वहीं विकासनगर इलाके में दूषित पानी पीने से 150 से अधिक लोग बीमार हो गए। पिछले 24 घंटों के दौरान 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिससे डायरिया से पीड़ित भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों की हालत स्थिर है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मरीज या तो फूड प्वाइजनिंग या गंदे पानी के सेवन से बीमार हुए हैं।

ये भी पढ़ें..Corona Update: फिर बेलगाम हुआ कोरोना, 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा केस, 32 की मौत

वहीं स्थानिय निवासियों ने दावा किया है कि पिछले एक महीने से अधिक समय से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। पानी का रंग पीला आ रहा है और उसमें तेज गंध है। जल कल विभाग के जूनियर इंजीनियर, सूर्यमणि यादव ने कहा, "हम दूषित पानी के पीछे का कारण तलाश रहे हैं। नाले से गुजरने वाली दो पानी की पाइपलाइनों की आपूर्ति काट दी गई है और दो पानी के टैंकरों को इलाकों में भेजा गया है।"

उधर मामले की जानकारी होने पर लखनऊ उत्तर विधायक नीरज बोरा ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी क्षेत्र का निरीक्षण किया और डायरिया को नियंत्रित करने के लिए नगर निकायों को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "जलकल विभाग को समस्या का समाधान होने तक पानी के टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि एलएमसी को क्षेत्र की पूरी तरह से सफाई करने का निर्देश दिया गया है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)