IPL 2024 LSG vs KKR Playing 11, लखनऊः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 54वें मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) होगा। एलएसजी अपने घरेलू मैदान पर आज अपना अंतिम मैच खेलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स 10 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि केकेआर के 10 मैचों में 14 अंक हैं दूसरे स्थान पर है।
बता दें कि दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना प्रबल है। इससे पहले 28 अप्रैल को दोनों टीमों आमने-सामने हुई थी इस मैच में कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया था। इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें चार बार भिड़ चुकी है। जिसमें लखनऊ को तीन जकबि केकेआर एक जीत मिली है।
ये भी पढ़ेंः-NADA ने रेसलर बजरंग पूनिया को किया सस्पेंड, सामने आई ये बड़ी वजह
LSG vs KKR Pitch Report
बता दें कि लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इसके साथ ही यह पिच स्पिनरों को भी काफी फायदा पहुंचाती है। हालांकि इस पिच पर ज्यादातर लो स्कोरिंग मैच ही देखने को मिले हैं। इस पिच का औसत स्कोर भी 147 रन के आसपास है। ऐसे में जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल होगा। वहीं इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि बाद में इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना और भी मुश्किल हो जाता है।
LSG vs KKR Playing 11
LSG Playing 11 : निकोलस पूरन, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, आयुष बदौनी, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और नवीन-उल-हक।
KKR Playing 11 : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।