LSG vs DC Highlights IPL 2024, लखनऊः आईपीएल के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कुलदीप यादव के 20 रन पर तीन विकेट के बाद फ्रेजर मैकगर्क (35 गेंद में 55 रन) के शानदार अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को छह विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की। अरशद खान के 19वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
LSG vs DC Scorecard: पंत ने खेली कप्तानी पारी
दिल्ली (Delhi Capitals) के लिए ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए मैकगर्क के साथ 46 गेंदों में 77 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए। लखनऊ (Lucknow Super Giants ) के लिए रवि बिश्नोई ने पंत और शॉ का विकेट लिया। मैकगर्क को अरशद खान ने नवीन-उल-हक के हाथों कैच कराया। डेविड वॉर्नर (8) का विकेट यश ठाकुर के खाते में आया।
कुलदीप यादव के जाल में फंसे लखनऊ के बल्लेबाज
इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआत में लखनऊ के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 20 रन दिए और लखनऊ के टॉप-5 खिलाड़ियों में से तीन को आउट किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस को गलत स्वीप शॉट खेलने के लिए मजबूर किया। गेंद हवा में ऊंची उठी और ईशांत शर्मा ने आसान कैच लपक लिया। इसके बाद उन्होंने निकोलस पूरन को गोल्डन डक पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ये भी पढ़ेंः-कोहली को पीछे छोड़ शुभमन गिल ने IPL में बनाया 'विराट रिकॉर्ड', ऐसा करने वाले बने इकलौते खिलाड़ी
आयुष बदोनी की पारी गई बेकार
केएल राहुल (22 गेंद में 39 रन) उनके तीसरे शिकार बने और विकेट के पीछे पंत ने उनका कैच लपका। एक समय 13 ओवर में 94 रन पर लखनऊ के सात खिलाड़ी आउट हो गये थे। लेकिन इसके बाद आयुष बदोनी (35 गेंदों पर नाबाद 55) और अरशद खान (16 गेंदों पर 20 रन) के बीच 42 गेंदों पर 73 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर टीम 167 रन तक पहुंच सकी। दिल्ली के लिए खलील अहमद ने दो और इशांत शर्मा तथा मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
दिल्ली ने तोड़ा लखनऊ का महारिकॉर्ड
बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इससे पहले 13 मैचों में 160+ रन के स्कोर का बचाव किया था। लेकिन 167 रन बनाने के बाद भी लखनऊ की टीम इस बार अपने लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई। इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ के इस शानदार रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और उसे घर में हरा दिया है।