फीचर्ड दिल्ली बिजनेस

LPG Cylinders: मंहगाई की मार, एलपीजी गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, जानें नए रेट

lpg-commercial-gas-cylinder
  LPG Cylinders Price Hike: आम जनता को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दरें आज यानी मंगलवार से लागू कर दी गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। कोलकाता में 1875.50 रुपये में मिलने वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1882.50 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1732 रुपये और चेन्नई में 1944 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। गौरतलब है कि मई में गैस कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 172 रुपये जबकि जून में 83 रुपये की कम किए थे। ये भी पढ़ें..Israel: वेस्ट बैंक में उग्रवादियों के गढ़ में ड्रोन से हमला, 8 फ़िलिस्तीनियों की मौत बता दें कि साल 2022 में घरेलू LPG सिलेंडर किट 150 रुपये महंगा हो गया था। पिछली बार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी। आपको बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन होली से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी का असर आम आदमी की जेब पर जरूर पड़ेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)