मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया काफी समय तक चर्चा में रहीं। रिया और सुशांत काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सुशांत की मौत के बाद रिया को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब रिया चक्रवर्ती अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर भी फोकस कर रही हैं।
View this post on Instagram
बिजनेसमैन निखिल कामत को कर रहीं डेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती बिजनेसमैन निखिल कामत को डेट कर रही हैं। निखिल ज़ेरोधा कंपनी के संस्थापक हैं। यह एक वित्तीय सेवा कंपनी है, जो लोगों को शेयर बाजार में शेयरों और म्यूचुअल फंड में व्यापार करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। रिया चक्रवर्ती को डेट करने से पहले निखिल ने मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को डेट किया था। दोनों साथ में घूमने निकले। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। ऐसी चर्चा भी थी कि मानुषी और निखिल एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।ये भी पढ़ें..धर्मेंद्र-शबाना के किसिंग सीन पर ईशा देओल बोलीं-हमें आइडिया नहीं था..View this post on Instagram