मनोरंजन

अजय देवगन के 55वें जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता

ajay devgan

Mumbai: जन्‍मदिन के मौके पर सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने घर 'शिवशक्ति' के बाहर खड़े फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंगलवार को एक्‍टर अजय देवगन 55 साल के हो गए। इस मौके पर फैंस बधाई देने के लिए उनके घर के बार इकट्ठा हुए। एक स्टैंड पर अजय की फिल्म के किरदारों की हस्तनिर्मित तस्वीरें भी लटकी हुई थी।  

एक्टर के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता 

 हाल ही में 'शैतान' में नजर आए एक्‍टर को सफेद टी-शर्ट और काले जॉगर्स में देखा गया। एक्टर ने इस मौके पर हाथ जोड़कर पैपराजी और फैंस का अभिवादन किया। वीडियो में फैंस उन्हें फूल देते हुए दिखाई दे रहे हैं। 1991 में 'फूल और कांटे' से डेब्यू करने वाले अजय के लिए सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयों का तांता लगा रहा।

 यह भी पढ़ेंः-मुख्तार की मौत के साथ पूर्वांचल की राजनीति से खत्म हुआ माफियावाद !

 उन्होंने हाल ही में विकास बहल निर्देशित हॉरर फिल्म 'शैतान' में अभिनय किया। फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज ने किया है। इसमें आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज भी हैं। बता दें, उनकी अगली फिल्म 'मैदान', 'औरों में कहां दम था', 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' है।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)