नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का रोमांच अन्य मुकाबलों से कहीं ज्यादा होता है। अब आने वाले दिनों भारत पहले एशिया कप और फिर विश्व कप में पाकिस्तान से भिड़ेगा। वहीं भारत पाकिस्तान के मैचों को लेकर तनावों का सामना कर चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि अन्य किसी भी टीम से हार जाओं लेकिन पाकिस्तान से कभी न हारे।
महामुकाबले में दोनों टीम पर रहता है दबाव
दरअसल केट प्रशासक अमृत माथुर द्वारा लिखित संस्मरण 'पिचसाइड' के लॉन्च के मौके पर भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भारत और पाकिस्तान मैच के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि हमारे समय में हमें केन्या से हारने के लिए कहा जाता था लेकिन पाकिस्तान से नहीं। मैच को लेकर खिलाड़ियों पर दबाव के साथ उनसे उम्मीदें भी काफी ज्यादा थीं। अनिल कुंबले ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले के दौरान खिलाड़ियों पर बने दबाव को लेकर कहा कि हमें इस मैच को दूसरे मैच की तरह ही खेलना चाहिए और ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। इस कार्यक्रम में कुंबले के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी सैयद किरमानी और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें..IND vs PAK Hockey: हरमनप्रीत सेना ने पाकिस्तान को 4-0 से धोया, एशियन चैंपियनशिप से किया बाहर
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ कुंबले का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 वनडे मैचों में ने 54 विकेट लिए हैं। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। कुंबले ने बताया कि रिकॉर्ड्स को लेकर बताया है कि वो मैदान पर 10 विकेट लेने के इरादे से नहीं उतरे थे, हालांकि यह किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अहम होता है।
2 सितंबर को एशिया कप में होगा मुकाबला
बता दें कि भारत-पाकिस्तान टीम आगामी 2 सितंबर को पहले एशिया कप फिर 14 अक्टूबर को वनडे विश्व कप में भिड़ेंगी। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अब तक अजेय रहा है। विश्व कप में दोनों टीमों अब तक 7 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है। इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)