हिसारः जिले के बास थाना अंतर्गत पुट्टी समैन गांव में खेतों में बने मकान में सो रहे दो भाइयों पर हमला कर 1 । 19 लाख रुपये लूटने का मामला हांसी पुलिस का सामने आया है । घटना के दौरान हुई मारपीट में एक युवक को गंभीर चोट आने के कारण हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिरोजपुर झिरका के बलई गांव निवासी रिजवान की शिकायत के आधार पर अजय, अमित, रामबीर पंडित व एक अन्य के खिलाफ डकैती की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस को दी शिकायत में रिजवान ने कहा है कि वह जेसीबी चलाता है । वह और उसका छोटा भाई रिफाकत पुट्ठी गांव निवासी प्रवीण की जेसीबी मशीन पर पिछले सात- आठ साल से काम कर रहे हैं और प्रवीण के खेत में घर के ऊपर बने चौक में रहते हैं । उसने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे वह और उसका भाई रिफाकत खाना खाने के बाद घर के ऊपर बने चौबारे में सो रहे थे कि करीब 12 बजे किसी ने सोते समय उनके पैर पर लाठी से वार कर दिया । जब उन्हें लाठी लगी तो वे तुरंत उठे और देखा कि अजय उनके सामने एक हाथ में रूई की पिन और दूसरे हाथ में पिस्तौल लिए खड़ा है । अजय ने पिस्टल दिखाते हुए कहा कि जरा सी भी आवाज की तो जान से मार देंगे ।
यह भी पढ़ेंः-Twitter ब्लू के आधे से अधिक शुरुआती ग्राहक अब नहीं कर रहे भुगतान
तभी उसके साथ आए रामबीर पंडित, अमित लंदा व एक अन्य ने लाठी- डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी । पिटाई से चीख पुकार सुनकर छत पर सो रहा उसका भाई जाग गया । उसका भाई उसे बचाने आया तो किसी ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया । अजय ने जेब में रखे 1 लाख 19 हजार रुपये निकाल लिए । रिफाकत ने बताया कि वह किसी तरह मौके से भाग निकला और खेतों में गैस पाइप की खोदी गई लाइन में छिपकर अपनी जान बचाई । खेत मालिक प्रवीण को फोन कर मामले की जानकारी दी । सूचना मिलने पर प्रवीण खेत में पहुंचा और भाई को हांसी ले गया । पुलिस ने बताया अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)