Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी (congress) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने 7 राज्यों से 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह के खिलाफ सोनल पटेल को टिकट दिया गया है।इसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान,अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, पुडुचेरी, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्य शामिल हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों की सूची साझा की है।
लिस्ट के मुताबिक, 57 सीटों में से कांग्रेस ने गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, अरुणाचल प्रदेश की 2, महाराष्ट्र की 7, तेलंगाना की 5, बंगाल की 8,राजस्थान की 6 और पुडुचेरी की 1 सीट पर अपने प्रत्याशियों के की घोषणा की है।
फीचर्ड
टॉप न्यूज़
राजनीति