Ram Mandir, नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रामलला के दर्शन के लिए दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे। बिड़ला सोमवार को रामलला के दर्शन के बाद सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को रामलला के दर्शन भी करेंगे.
बिड़ला सोमवार सुबह 7 बजे कैफियात एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचेंगे। वे सोमवार सुबह 9:15 बजे माहेश्वरी समाज द्वारा बनाये जा रहे सरस्वती देवी शिवकिशन दमानी भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे बिरला अपनी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के साथ श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें..गुजरात के छोटा उदयपुर पहुंची राहुल गांधी की यात्रा, नर्मदा जिले में लोगों से करेंगे मुलाकात
उत्तर प्रदेश