उत्तर प्रदेश

Ram Mandir: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रामलला के दर्शन करने जाएंगे अयोध्या

loksabha speaker
Ram Mandir, नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रामलला के दर्शन के लिए दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे। बिड़ला सोमवार को रामलला के दर्शन के बाद सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को रामलला के दर्शन भी करेंगे. बिड़ला सोमवार सुबह 7 बजे कैफियात एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचेंगे। वे सोमवार सुबह 9:15 बजे माहेश्वरी समाज द्वारा बनाये जा रहे सरस्वती देवी शिवकिशन दमानी भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे बिरला अपनी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के साथ श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। ये भी पढ़ें..गुजरात के छोटा उदयपुर पहुंची राहुल गांधी की यात्रा, नर्मदा जिले में लोगों से करेंगे मुलाकात

महाआरती में भी होंगे शामिल

शाम 5:30 बजे के बाद वह सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी शामिल होंगे। अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुबह 9:30 बजे दोबारा रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद की सुबह 10:30 बजे हनुमान गढ़ी के दर्शन कर आश्रम भ्रमण करेंगे। मंगलवार को ही वह दोपहर 1:45 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे व उनके साथ उनका प्रतिनिधिमंडल अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने पहुंचा था। बता दें, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व उनका परिवार और प्रतिनिधिमंडल सीधे अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि धाम पहुंचे,और प्रभु श्रीराम लला के सुगम दर्शन प्राप्त किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)