नई दिल्लीः मां काली पर टिप्पणी के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल TMC की सांसद महुआ मोइत्रा को सोमवार को लोकसभा में पुरस्कार वृद्धि और महंगाई पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर अपना लुई वुइटन बैग छिपाते हुए देखा गया। जब तृणमूल के काकोली घोष दस्तीदार महंगाई पर बोल रही थी तो उनके बगल में बैठी महुआ मोइत्रा अपने बगल वाली सीट से अपना बैग टेबल के नीचे अपने पैरों के पास ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गईं।
ये भी पढ़ें..अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक कर अलकायदा सरगना जवाहिरी को मार गिराया, बाइडेन बोले अब हुआ इंसाफ…
रिपोर्ट्स की माने तो यह लुई वुइटन बैग था जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक थी। मोइत्रा (Mahua Moitra) द्वारा अपना बैग छुपाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कई नेटिजन्स पूछ रहे थे कि मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाली तृणमूल सांसद इतना महंगा हैंडबैग कैसे ले जा सकती है।
क्या है लुईस वुइटन बैग की खासियत
लुई वीटन मैलेटियर, जिसे आमतौर पर लुई वीटन के नाम से जाना जाता है, एक फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस और कंपनी है। इसकी स्थापना 1854 में लुई वीटन ने की थी। लेबल का LV मोनोग्राम इसके अधिकांश उत्पादों पर दिखाई देता है, जिसमें लक्जरी बैग और चमड़े के सामान से लेकर रेडी-टू-वियर, जूते, घड़ियाँ, गहने, एक्सेसरीज़, धूप का चश्मा और किताबें शामिल हैं।
महंगाई के मुद्दे विपक्ष ने सरकार को घेरा
बता दें कि मानसून सत्र की शुरूआत से ही विपक्षी दल महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। लगातार हंगामे के बाद सरकार महंगाई के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा करने को तैयार हो गई। वहीं सोमवार को महंगाई पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी महंगाई पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया।
इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने दांत से कच्चा बैगन काट कर दो फाड़ कर दिया और आरोप लगाया कि सरकार लोगों को यह आदत डलवाना चाहती है कि वे चीजों को पकाकर नहीं, बल्कि कच्चा ही खाएं। काकोली ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जब एक मंत्री विपक्ष में थीं तो उन्होंने सिलेंडर लेकर बहुत शोर-शराबा किया था। अब उन मंत्री जी की क्या राय है जब महिलाओं के पास सिलेंडर के पास पैसे नहीं है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…