महाराष्ट्र Featured लोकसभा चुनाव 2024

जीते जी या मरने के बाद भी जमीन में नहीं गाड़ पाओंगे', पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा प्रहार

pm-modi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी रैली को संबोधित किया। एक तरफ उन्होंने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला। वहीं, पीएम मोदी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की जमीन में गाड़ देने की धमकी पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी को जिंदा भी नहीं दफना पाएंगे, मरने के बाद भी नहीं।

विपक्ष पर तंज कसते हुए कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' और दूसरी तरफ ये नकली शिव सेना है, जो मुझे जिंदा दफनाने की बात करती है। ये लोग मुझे गाली देते हुए' तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं।”मोदी की क्रब खुदेगी, मोदी को जिंदा गाड़ देंगे और इसमें भी वोट बैंक को पसंद आए, क्या वही गाली दागोगे। मुझे यह सोचकर दुख होता है कि बाला साहेब ठाकरे को कितना दुख होता होगा। अब तो ये नकली शिवसेना वाले बम धमाके के दोषी को भी अपने साथ प्रचार में ले जाने लगे हैं। 

बिहार में चारा चोरी में जेल की सजा काटने वाले व्यक्ति को कंधे पर बैठाकर घूम रहे हैं, महाराष्ट्र में बम धमाके के दोषी को कंधे पर बैठाकर घूम रहे हैं। ऐसे पापियों को साथ लेकर जिनको चलना पड़ रहा है, इन लोगों के विषय में 50 बार सोचना पड़ता है। इसलिए, कोई बड़ी बात नहीं है कि उन्हें मुझे जमीन में गाड़ने के सपने दिख रहे हैं।''

यह भी पढ़ें-अंबानी-अडानी से रातों रात क्या हुई डील ? अब चुप क्यों हैं शहजादे...PM मोदी का राहुल पर तीखा हमला

जनता का समर्थन और विश्वास खो दिया है विपक्ष ने

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''इन लोगों ने जनता का समर्थन और विश्वास खो दिया है। इनकी खुद की राजनीतिक जमीन खिसक गई है। लेकिन, हम भूल रहे हैं कि भारत की 140 करोड़ जनता मेरी रक्षक है। ये मातृशक्ति मेरी सुरक्षा कवच है, मैं मुझे मातृ शक्ति का इतना आशीर्वाद मिला है कि ये लोग मोदी को जीवित रहते हुए या मरने के बाद भी जिंदा दफन नहीं कर पाएंगे।

रैली में बिना नाम लिए शरद पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता, जो 40-50 साल से राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने बारामती चुनाव के बाद बयान दिया है। वे इतने हताश और निराश हो गए हैं कि उन्हें लगता है कि अगर 4 जून के बाद उन्हें राजनीतिक जीवन में टिके रहना है तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। इसका मतलब यह है कि नकली एनसीपी और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में विलय का फैसला किया है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)