Lok Sabha Elections, जौनपुरः उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को जौनपुर में अपनी दूसरी सभा की। उन्होंने विपक्ष को आईना दिखाते हुए कहा कि विपक्ष ईवीएम-ईवीएम चिल्लाता है। ये कोई ईवीएम का खेल नहीं है। यह माताओं-बहनों को मिल रही सुविधाओं का परिणाम है।
पीएम ने गिनाई उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा कि सभी को घर मिल रहा है। घर नहीं, पक्का घर है। पहले होता यह था कि घर, दुकान, कार या खेत हो तो पति या बेटा मालिक होता था। मोदी ने कहा कि ये नहीं चलेगा। मोदी जो भी देते हैं महिलाओं के नाम पर देते हैं। लखपति दीदी बनाने का काम किया जाएगा।
पीएम मोदी ने सभा में मौजूद भीड़ से कहा कि वे अपने गांव में सभी के घर जाएं। जिनको घर नहीं मिला है या फिर कोई योजना नहीं मिली। तो उनका नाम और पता लिख कर मुझे भेज दो। उन्हें पक्का मकान मिलेगा। ये मेरी गारंटी है।
उन्होंने कहा कि जब बिजली मिलती थी तो लोग आकर कहते थे कि बिजली का बिल बहुत ज्यादा है। इसे कौन भरेगा? अब हमने तय किया है कि आपका बिजली बिल जीरो होगा। सोलर योजना के तहत सभी को जोड़ा जाएगा। बची हुई बिजली सरकार अपने खर्च से खरीदेगी। मतलब आप कमाई भी कर पाएंगे।
विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मोदी के पास एक और गारंटी है। 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। आपका बेटा मोदी उनका ख्याल रखेगा। बचे हुए पैसे से अपने बच्चों का भविष्य संवारें।
पीएम मोदी ने कहा कि पांच सौ साल बाद राम मंदिर मिला है। पूरा देश खुश है। विश्व में रहने वाला प्रत्येक भारतीय सुखी है। लेकिन ये लोग गाली दे रहे हैं। सपा के राजकुमार और उनके चाचा उनका मजाक उड़ाते हैं। वोट पाने के लिए वे हदें पार कर जाते हैं।' यह 21वीं सदी है। तीन तलाक का झंडा लेकर घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष अनुच्छेद 370 को वापस लाने की बात कर रहा है। वे ओबीसी और एससी का अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। कर्नाटक में रातों-रात गेम खेलकर बड़ी संख्या में मुसलमानों को ओबीसी कैटेगरी में शामिल कर लिया गया। क्या मेरे रहते वे ओबीसी आरक्षण छीन पाएंगे? क्या हम SCST आरक्षण छीन पाएंगे? छीन नहीं पाओगे। आपने सुना होगा कि ये कांग्रेस वाला एक्स-रे मशीन लेकर आया है। उससे सावधान रहने की जरूरत है। वह कहते हैं कि हम आपकी संपत्ति का एक्स-रे करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने कहा- बेनकाब हो चुके हैं अब यूपी को बदनाम करने वाले
जरूरत से ज्यादा होगा तो छीन लेंगे। मोदी आपके खेत, खलिहान, आभूषण और संपत्ति छीनने नहीं देंगे। कांग्रेस का कहना है कि मरने के बाद आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे। सपा-कांग्रेस का ये खेल खतरनाक है। मित्रों, विकसित भारत के लिए भाजपा को जिताना है। मोदी ने स्थानीय बोली में मतदाताओं से संवाद करते हुए भाजपा उम्मीदवारों को जीत के लिए आश्वस्त किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)