ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश

Lok Sabha Elections: झांसी में मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश

blog_image_6649effcc6e9a

झांसीः झांसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के 5वें चरण का मतदान 20 मई को होना है। इसको देखते हुए झांसी रेंज के जिलों झांसी, जालौन एवं ललितपुर में मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी जोन, कलानिधि नैथानी द्वारा पार्टियों के प्रस्थान स्थल एवं पुलिस बल भोजला मण्डी जनपद झांसी का जायजा लेते हुए सम्बन्धित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी

पोलिंग पार्टियों के साथ ऑन ड्यूटी पुलिस बल और सीएपीएफ बल को निर्धारित वाहनों से रवाना करते हुए सेक्टर और जोनल पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया और रेंज के तीनों जिलों में मतदान के लिए ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी किए गए। पोलिंग पार्टियों के क्षेत्र में पहुंचने के बाद सभी थाना प्रभारियों, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को मतदान केंद्र और उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ में धारा 144 लागू: चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

बंद रहेंगी शराब आदि की दुकानें

झांसी रेंज के जिलों में मतदान को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अगले 48 घंटे तक अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा रेंज के जिलों में अगले 48 घंटे तक शराब की दुकानें आदि पूरी तरह से बंद रहने और आचार संहिता का नियमानुसार पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के 5वें चरण में झांसी रेंज में होने वाले मतदान को लेकर डीआइजी झांसी श्री कलानिधि नैथानी ने लोगों से इस महापर्व में निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई समस्या होने पर रेंज के जनपदों द्वारा जारी चुनाव हेल्प लाइन नम्बर (जनपद झांसी-7839003043, जालौन-7839858088, ललितपुर-7839697416) एवं हेल्प लाइन नम्बर-112 पर जानकारी दें ताकि पुलिस द्वारा तत्काल समस्या का निराकरण किया जा सके।

रिपोर्ट- ब्रजेश साहू, झांसी, यूपी