पटनाः 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में भले ही अभी काफी वक्त बचा हो , लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने अपनी-अपनी सीटों पर पहले से ही दावा करना शुरू कर दिया है। इस बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने दावा किया है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव बिहार की आरा विधानसभा सीट से लड़ेंगे।
दरअसल, रविवार (24 सितंबर) को केंद्रीय मंत्री सरकारी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा कि बेमेल गठबंधन कितना कारगर होगा।
ये भी पढ़ें..Mumbai: सीएम शिंदे के घर गणपति दर्शन को पहुंचे सलमान व शाहरुख
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का टूटेगा सपना
बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी आरके सिंह ने 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बने। इससे पहले वह केंद्रीय गृह सचिव थे। 2019 में उन्होंने फिर उसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री रहे, लेकिन इस बार 2024 में चर्चा है कि भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह बीजेपी के टिकट पर आरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
इस पर आरके सिंह ने कहा, कोई और मेरे लिए फैसले कैसे ले सकता है? मैं अपने लिए निर्णय लूंगा। अगर कोई मेरे किसी राज्य का राज्यपाल बनने की अफवाह फैलाता है तो मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि मुझे राज्यपाल का पद नहीं मिलने वाला है। 'मैं यहां हूं और आरा निर्वाचन क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)