Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है । वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो भी करेंगे।
ये रहा पूरा शेड्यूल
बता दें कि पीएम मोदी आज सुबह 10:45 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में अपनी पहली रैली करेंगे। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 2:45 बजे मध्य प्रदेश के सागर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 5:15 बजे मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:15 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो कर मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे।
ये भी पढ़ेंः-ओडिशा में चुनाव से पहले बीजेडी को झटका, दो महिला नेताओं ने छोड़ी पार्टी
अमित शाह आज केरल और महाराष्ट्र में करेंगे जनसभाएं
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केरल और महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में एक चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में भी हिस्सा लेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार में रहेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केरल और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा आज दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन भी है।