Uttarakhand News, देहरादूनः कांग्रेस के बिखरने से बीजेपी मजबूत हो रही है। आए दिन नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। 'हाथ' की कमजोरी 'कमल' की ताकत बन रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए राह मुश्किल है। उत्तराखंड में पार्टी इकाई टूट की कगार पर है।
इस्तीफों और ज्वाइनिंग का चल रहा दौर
देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है। ऐसे में कांग्रेस में फूट का सिलसिला जारी है। इस्तीफों और ज्वाइनिंग का चल रहा दौर जहां कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, वहीं बीजेपी नेता इसे विकसित भारत के संकल्प में समर्थन मान रहे हैं। ये भी पढ़ें..यूपीः सपा को झटका, पूर्व सांसद देवेन्द्र यादव BJP में शामिलये बहरहाल, उत्तराखंड में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की लंबी फेहरिस्त है जो बीजेपी के सम्मानित नेता बन गये हैं। दरअसल, साल 2014 में बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त नारे के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसका बीजेपी को काफी फायदा हुआ और बंपर जीत दर्ज की। इसके बाद केंद्र में मोदी सरकार बनी। आज केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार के 10 साल पूरे हो गए हैं। इन 10 सालों में देश को कांग्रेस मुक्त बनाने के नारे के साथ आगे बढ़ रही बीजेपी अब कांग्रेसमय होती जा रही है।