उत्तर प्रदेश

Amethi: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव बहिष्‍कार का ऐलान, कहा- 'रोड नहीं तो वोट नहीं'...

elections-boycott-Amethi
Lok Sabha elections, Amethi: आगामी लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार से चुनाव बहिष्कार की सिलसिला शुरू हो गया। इसी कड़ी में यूपी के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया गया है। ग्रामीणों ने गांव में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर जगह-जगह लगा दिए हैं। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया है।

गांव में लगे चुनाव बहिष्कर के पोस्टर

बता दें कि यह बोर्ड अमेठी जिले के सदर तहसील गौरीगंज के जामों ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सरमें मजरे पूरे अल्पी तिवारी गांव में लगा हुआ है। इसके माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। ग्रामीण ओमप्रकाश ओझा कहते हैं कि हमारे गांव को जोड़ने वाले सात चकमार्ग हैं। लेकिन आज तक किसी पर भी खड़ंजा या इंटरलॉकिंग नहीं लग पाया है। यह गांव हमेशा उपेक्षित रहा है। गांव तक पहुंच न होने के कारण मुझे अपनी बेटी की शादी जामों से करनी पड़ी।

हर घर नल योजना हवाहवाई

ग्रामीण रमाशंकर का कहना है कि बरसात में बाइक भी नहीं चल पाती है। गांव में नालियां नहीं हैं। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना भी हमारे गांव तक नहीं पहुंची। हमारे गांव में जल जीवन मिशन का पाइप भी नहीं बिछाया गया है। ये भी पढ़ें..Lathmar Holi 2024: राधारानी के बरसाने पहुंचे हुरियारों पर बरसीं प्रेम रस से भीगीं लाठियां

आजादी के 77 साल बाद भी नहीं हुआ इस गांव का विकास

ग्रामीण राम अभिलाष कहते हैं कि जब कोई लड़की मेरे गांव से निकलती है तो उसे हर तरह से गांव से 500 मीटर की दूरी तक ले जाया जाता है और फिर वह कार से अपने ससुराल जाती है। इसी तरह जब बारात आती है तो दूल्हे को भी कंधे पर उठाकर गांव ले जाना पड़ता है। हमारी अपनी गाड़ियां दूसरे गांव में खड़ी हैं। आजादी के बाद से इस गांव में कोई विकास नहीं हुआ है। जिसकी वजह से हम लगातार शिकायत करके तंग आ चुके हैं। अब हम सभी ग्रामवासियों ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक हम आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का पूर्ण बहिष्कार करते रहेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)