Lok Sabha Elections 2024 5th phase voting: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में मतदान को लेकर तैयारिया जोरो पर है। वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में चुनाव आयोग ने वोटरों को लुभाने के लिए मतदान केंद्रों को खूब अच्छे से सजाया है। चुनाव आयोग की इस पहल से लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।
Lok Sabha Elections 2024: दुल्हन की तरह सजे पोलिंग बूथ
दरअसल बारामूला के आखिरी गांव चिरौंदा में पहली बार मतदाताओं को लुभाने के लिए कई पोलिंग बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वो खुश और उत्साहित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बताया कि आज से पहले भी यहां चुनाव होते रहे हैं। यहां के लोग चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। लेकिन आज से पहले कभी भी मतदान केंद्रों को इतना ज्यादा नहीं सजाया गया था। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
5th phase voting: वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह
उनका कहना है कि हमारे गांव में बुजुर्ग वोटर हैं जो पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि कर्मचारी मशीनें लेकर उनके घर जाएंगे, ताकि बुजुर्ग लोग मतदान कर सकें। लोगों का कहना है कि हमने पहले भी वोट दिया है। लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल अलग है। हम पहले डरे हुए थे, लेकिन अब स्थिति अलग है और हमें उम्मीद है कि हम बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में पीएम मोदी की रैली आज, 13 देशों के 25 राजनयिक प्रतिनिधि होंगे शामिल
चिरौंदा गांव के नंबरदार (लंबरदार) ने बताया कि यह अग्रिम चौकी का आखिरी गांव है। इस बार हम अलग तरह का चुनाव देखने जा रहे हैं। इस बार काफी बदलाव देखने को मिला है। यहां लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
Lok Sabha elections 2024: 20 मई को होगा 5वें चरण का मतदान
हमारे लिए वोट करना बहुत जरूरी है।' हम चाहते हैं कि प्रत्याशी हमारे लिए अच्छा सोचें और गांव का विकास करें। सरकार भी समय-समय पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करती रही है। आपको बता दें कि पांचवें लोकसभा चुनाव में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है।