Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा की सभी 543 सीटों में से 542 के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई। लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद आज भाजपा कांग्रेस समेत देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना शुरू हो चुकी है और रुझानों में NDA ने फिर से बहुमत पा लिया है। जबकि INDIA अब पीछे हो गया है। हालांकि शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि एग्जिट पोल्स में फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया था।
कुछ घंटों साफ हो जाएगा किसकी बनेगी सरकार
गौरतलब है कि देश में आम चुनाव की छह सप्ताह की लंबी प्रक्रिया, धुआंधार प्रचार, सात चरणों में मतदान और तमाम दावों-वादों के बीच आज अब परिणाम की घड़ी आ गई है। कुछ घंटों बाद यह साफ हो जाएगा कि केंद्र में अगली सरकार किसकी बनेगी। लोकसभा की सभी 543 सीटों में से 542 के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई। सूरत लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।
सबसे पहले बैलेट पेपर से गिनती
मतगणना कर्मचारियों ने सबसे पहले बैलेट पेपर खोलना शुरू कर दिया है। मतगणना की प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चली । इसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) खोली गई। रुझानों के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक देश में नई सरकार की स्थिति साफ हो जाएगी। हालांकि, लेकिन कांटे की टक्कर को देखते हुए इसमें थोड़ा और समय लग सकता है।
बता दें कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही कई मशहूर हस्तियों को टिकट दिया है। कई ऐसी हाई प्रोफाइल सीटें हैं जो पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं। देशवासियों की नज़र भी इन सीटों पर टिकी हुई है। आइए आपको बताते हैं कि देश की इन हॉट सीटों पर कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे।
ये भी पढ़ेंः- बंगाल में विपक्ष ने EC से की मुलाकात, काउंटिंग में धांधली को लेकर कहीं यह बात
लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे हॉट सीटें
वाराणसी नरेंद्र मोदी- अजय राय
अमेठी केएल शर्मा - स्मृति ईरानी
रायबरेली राहुल गांधी-दिनेश प्रताप सिंह
मैनपुरी डिंपल यादव- जयवीर सिंह/ शिवप्रसाद यादव
मेरठ अरुण गोविल-सुनीता वर्मा
मंडी कंगना रनौत- विक्रमादित्य सिंह
गांधीनगर अमित शाह- सोनल पटेल
वायनाड राहुल गांधी-के. सुरेंद्रन
आसनसोल शत्रुघ्न सिन्हा- सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया
सारण रोहिणी आचार्य- राजीव प्रताप रुढ़ी
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल उज्ज्वल निकम- वर्षा गायकवाड़
बारामती सुप्रिया सुले-सुनेत्रा पवार
मुंबई उत्तर पीयूष गोयल- भूषण पाटिल
राजनांदगांव भूपेश बघेल-संतोष पांडे
पुरी संबित पात्रा-अरुप मोहन पटनायक
नई दिल्ली बांसुरी स्वराज- सोमनाथ भारती
दक्षिण दिल्ली मनोज तिवारी- कन्हैया कुमार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)