Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) रविवार को कर्नाटक में एक नहीं चार-चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 14 पर दूसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है, जबकि बाकी 14 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी।
कर्नाटक के इन जिलों में करेंगे रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के उत्तर कन्नड़, बेलगावी, बेल्लारी और दावणगेरे में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। तीसरे चरण में राज्य की 28 में से 14 और सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। इनमें बागलकोट, चिक्कोडी, दावणगेरे, धारवाड़,बेलगाम, बीदर, बीजापुर, कुलबर्गी, कोप्पल, रायचूर, शिमोगा, उत्तर कन्नड़, हावेरी और बेल्लारी लोकसभा सीटें शामिल हैं।
28 में से 25 सीटें भाजपा के पास
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। यह दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य है जहां बीजेपी की मजबूत पकड़ है। 2019 के आम चुनाव में पार्टी ने राज्य की 28 में से 25 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी।
ये भी पढ़ेंः-जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, मां ने की पुष्टि
7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान
तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इन सीटों पर 1351 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत दांव पर होगी। इसी चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों के साथ कर्नाटक की बाकी 14 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार की कई सीटों पर वोट डाले जाएंगे।