Lok Sabha Election Phase 7 Voting, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों समेत आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
Lok Sabha Election Phase 7 Voting: दोपहर 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग
इस बीच दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े सामने आ गए है। दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। अब तक सबसे ज्यादा मतदान झारखंड में हुआ है। वहीं वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। पश्चिम बंगाल में 58.46 फीसदी, बिहार में 42.95 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 58.41 फीसदी, चंडीगढ़ में 52.61 फीसदी, झारखंड में 60.14 फीसदी, पंजाब में 46.38 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 46.83 फीसदी, ओडिशा में 49.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल में हिंसा.. उपद्रवियों ने तालाब में फेंका EVM
वहीं पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के भांगड़ में सीपीआई (एम) और आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों पर बम से हमला करने का आरोप लगाया है। जबकि राज्य के मुख्य चुनाव कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास भीड़ ने सेक्टर ऑफिसर से रिजर्व ईवीएम और कागजात लूट लिए। 1 सीयू, 1 बीयू और 2 वीवीपैट मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया। सेक्टर ऑफिसर ने एफआईआर दर्ज कराई है। कागजात सेक्टर ऑफिसर को मुहैया करा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः- Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में आज तक किसी महिला प्रत्याशी ने नहीं हासिल की जीत
Lok Sabha Election Phase 7 Voting: इन सीटों पर हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर वोटिंग हो रही है। शाम 6 बजे इस चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई सात चरणों की मैराथन वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। कुल 1.09 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मोदी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, हिमाचल की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत उम्मीदवार है उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह। वहीं पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी , बिहार में भोजपुरी कलाकार पवन सिंह, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, पंकज चौधरी, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडेय,हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।
ओडिशा 42 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग
आखिरी चरण के मतदान में ओडिशा विधानसभा की बची हुई 42 सीटों के अलावा हिमाचल विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। हिमाचल की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ शामिल हैं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये सीटें खाली हुई थीं।