राजनीति राजस्थान

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया नामांकन, बड़ी जीत का किया दावा

blog_image_66051e3aaec9f

Lok Sabha Election 2024, अलवरः केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बुधवार को राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। यादव के नामांकन के दौरान अलवर से पूर्व लोकसभा सांसद और तिजारा से वर्तमान विधायक महंत बालकनाथ और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे। बीजेपी के चुनावी रणनीतिकारों में गिने जाने वाले भूपेन्द्र यादव पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

अलवर में किया बड़ा रोड शो

नामांकन दाखिल करने से पहले भूपेंद्र यादव ने अलवर में एक बड़ा रोड शो किया और अलवर के कंपनी बाग में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया। कंपनी बाग में चुनावी जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए। अपनी जीत का दावा करते हुए भूपेन्द्र यादव ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है और अलवर की जनता समेत पूरे राजस्थान के मतदाताओं का प्यार और समर्थन बीजेपी को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..CM ममता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले BJP नेता की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी ने भेजा नोटिस

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि अलवर के विकास की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के साथ वे अलवर के हर गांव तक पहुंचेंगे और लोगों का आशीर्वाद लेंगे।

 राजस्थान की सभी 25 सीटों पर खिलेगा कमल

अलवर से पूर्व लोकसभा सांसद और वर्तमान में तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ ने कहा कि हमारे अलवर में सबसे बड़ी समस्या पानी की थी, जिस पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार ने काम किया है और आगे भी काम किया जाएगा। अगले 5 वर्षों में इस पर और भी काम होंगे। उन्होंने अलवर में भूपेन्द्र यादव की बड़ी और ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)