ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting : मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह, शाम 5 बजे इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

lok-sabha-election-2024 3th phase-voting

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बीच शाम 5 तक के आंकड़े सामने आ गए है। शाम 5 बजे तक 60.19% वोटिंग हो चुकी है। लोगों में वोटिंग को लेकर जमरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है।

Lok Sabha Election 2024 : दोपहर 3 बजे तक कहां कितना मतदान

राज्यवार मतदान के आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक असम में सबसे ज्यादा 74.86 फीसदी और महाराष्ट्र में सबसे कम 53.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में असम से थोड़ा कम 73.93 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।

अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो गोवा में 72.52 फीसदी, कर्नाटक में 66.05, छत्तीसगढ़ में 66.87, मध्य प्रदेश में 62.28, बिहार में 56.01, गुजरात में 55.22 और उत्तर प्रदेश में 55.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव में शाम 5 बजे तक 65.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Chunav 2024: तीसरे चरण की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी और अमित शाह ने डाला वोट


तीसरे चरण में इन सीटों पर हो रहा मतदान

तीसरे चरण में गुजरात की 25 सीटें, छत्तीसगढ़ की 7 सीटें, गोवा की 2 सीटें, कर्नाटक की 14, बिहार की 5, असम की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की 7 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। जबकि दादरा -नगर हवेली और दमन-दीव की दो लोकसभा पर वोट डाले जा रहे है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए मतदान की तारीख छठे चरण में 25 मई को पुनर्निर्धारित की गई है। पहले यहां भी तीसरे चरण में मतदान होना था। इसके अलावा गुजरात की सूरत सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।

गौरतलब है कि तीसरे चरण में ज्यादातर बीजेपी का गढ़ माने जा रहे क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। आज जिन 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है, साल 2019 में भाजपा ने उनमें से 72 सीटें जीतीं थीं, इनमे से 26 सीटें गुजरात में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)