लंदन: अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने और प्रमुख मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर टोरी पार्टी के भीतर मचे घमासान के बीच ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए, ट्रस ने कहा कि वह बड़ी आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता के समय पद पर आई थीं।
उन्होंने कहा: मैं पहचानती हूं .. स्थिति को देखते हुए मैं जनादेश नहीं दे सकी, जिस पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी द्वारा चुना गया था। यानी लिज ट्रस ने कहा कि, मुझे जिस काम के लिए चुना गया था मैं वह काम नहीं कर पाई। ट्रस ने सितंबर की शुरूआत में बोरिस जॉनसन की जगह ली थी, तब ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में राजकोष के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को हराकर प्रधानमंत्री बनी थीं। उल्लेखनीय है कि 6 सितम्बर 2022 को उन्होंने पीएम पद की शपथ ली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)