IND vs ENG, विशाखापत्तनमः भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिये हैं। इसी के साथ ही भारत की कुल बढ़त 171 हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 13 और पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जयसवाल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बुमराह ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के, झटके 6 विकेट
बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 141 रनों की बढ़त मिल गई है। इससे पहले, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (15.5 ओवर में 45 रन पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समेट दी। ये भी पढ़ें..Yashasvi Jaiswal ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा ऐतिहासिक दोहरा शतक, कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की बढ़त मिली। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। क्रॉली के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स (47), बेन डकेट (21), जॉनी बेयरस्टो (25),टॉम हार्टले (21) और ओली पोप (23) ने भी अहम योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, कुलदीप यादव ने 3 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।