Ind vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (मंगलवार) से सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपना टेस्ट डेब्यू । पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 11.1 ओवर में 24 रन पर ही कप्तान रोहित शर्मा सहित तीन विकेट गिर गए। अब क्रीज पर विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
इससे पहले आउटफील्ड पर कुछ गीले पैच के कारण टेस्ट सीरीज के पहले मैच के टॉस और शुरुआत में देर में हुई। पहले दोपहर 1.30 बजे से टॉस होना था, लेकिन पिच गीली होने के कारण मैच की शुरुआत आधे घंटे की देरी से हुई। बारिश की बात करें तो आज सेंचुरियन में 96 प्रतिशत बारिश की उम्मीद जताई गई है।
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया डेब्यू
टॉस जीतने के बाद बावुमा ने कहा कि वह पिच की शुरुआती नमी का फायदा उठाना चाहते हैं। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम में दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्जर और मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपना टेस्ट डेब्यू किया।
मैच से पहले उन्हें टेस्ट कैप दी गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस बात को लेकर असमंजस में थे कि टॉस जीतने के बाद वह क्या फैसला लेंगे। वह खुश हैं कि वह टॉस हार गये. रवींद्र जडेजा की पीठ में अकड़न है। शार्दुल ठाकुर के साथ आर अश्विन खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें..‘मेरी बहन ने मुझे बहुत पीटा’, इस कारण Virat Kohli की बहन ने की थी उनकी खूब पिटाई, क्रिकेटर ने खोला राज
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ़्रीका: डीन एल्गर, टोनी डीजॉर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर),कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, जेराल्ड कोएत्ज़ी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)