रायपुरः प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर शराब और मांस की दुकानों को कल सोमवार 30 अगस्त 2021 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार से इस जन्माष्टमी के अवसर पर मांस और शराब की दुकानें बंद किए जाने की मांग की गई थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने यह मांग मानते हुए जन्माष्टमी के दिन शराब और मांस की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें..महिला ने 27 दिन के बच्चे के साथ कुएं में कूदकर दी जान, मचा कोहराम
दरअसल प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर हैं । विभिन्न मंदिरों में विशेष तौर पर झांकी की तैयारी हो रही है। इस बीच सरकार ने इस पर्व को लेकर बड़ा फैसला किया है। यह पहली बार है जब जन्माष्टमी पर प्रदेश में शराब की बिक्री को रोक दिया गया है। मांसाहार की दुकानों को भी कल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।
एक वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, अभी तक ऐसा आदेश राष्ट्रीय पर्वों और कुछ विशेष मौकों पर ही जारी होता था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसा पहली बार हुआ है। बताया जा रहा है कि ऐसा श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)