खेल फीचर्ड

दुनियाभर में मेसी का डंका, रिकॉर्ड 7वीं बार जीता फुटबॉल का सबसे बड़ा बेलोन डिओर अवॉर्ड

lione messi

पेरिसः अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बायर्न म्यूनिख के स्टार रॉबर्ट लेवानडॉस्की को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार बैलोन डिओर पुरस्कार जीता है। मेसी ने इसके पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में यह पुरस्कार अपने नाम किया था। बैलोन डिओर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया,''यहाँ विजेता है! लियोनेल मेसी ने सातवीं बार बैलोन डिओर का पुरस्कार जीता।''

ये भी पढ़ें..पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

सातवीं बार पुरस्कार जीतने के बाद, अर्जेंटीना और पेरिस सेंट-जर्मेन के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने कहा कि बेयर्न म्यूनिख के फॉरवर्ड रॉबर्ट लेवांडोव्स्की वास्तव में प्रशंसा के पात्र थे।मेसी को सोमवार को पेरिस में एक समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि लेवांडोव्स्की से उनकी कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली।

मेसी

बता दें कि फुटबॉल का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका बैलोन डिओर की ओर से दिए जाते हैं। ये पुरस्कार हर साल क्लब और राष्ट्रीय टीम से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1956 से हुई थी, जब ये पुरस्कार पहली बार स्टेनली मैथ्यूज को दिया गया था। इसके बाद से यह पुरस्कार हर साल दिया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)