मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों दुबई में हैं और वहां से अपनी क्यूट तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ साझा कर रही है। शहनाज गिल का चुलबुलापन और सादगी उनके चाहने वालों को काफी पसंद है। शहनाज गिल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उनके रूम में एक शेर नजर आ रहा है। शेर को देखकर शहनाज गिल काफी डरी हुईं हैं।
वहीं उनके टीम के सदस्य शेर के पास ही नजर आ रहे हैं और वह शहनाज को भी शेर के पास आने के लिए कह रहे हैं। थोड़ी देर बाद शहनाज गिल कमरे में आती हुईं नजर आती हैं लेकिन फिर अचानक डर से वह ‘वाहे गुरू सच्चे बादशाह’ कहती हुईं वहां से भाग जाती है। इस दौरान शहनाज गिल ने ब्लैक कलर की शार्ट फ्राॅक पहनी हुई दिखायी दे रही है। सिंपल लुक में शहनाज गिल काफी प्रिटी लग रही हैं।
ये भी पढ़ें..एंड्रिला ही नहीं बेहद कम उम्र में इन मशहूर अभिनेत्रियों ने...
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस जमकर उनकी तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट देते हुए लिखा ‘हमारी शेरनी शेर से डर गयी’। वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘डरती तो सना किसी के बाप से भी नहीं है, यह तो फिर शेर का बच्चा है’। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसके साथ ही वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान में भी नजर आने वाली हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…