
नई दिल्लीः साउथ में अपनी दमदार एक्टिंग के दम धमाल मचाने वाले सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की पहली बाॅलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लाइगर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे दिखायी देंगी। फिल्म के साॅन्ग को तो दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन क्या फिल्म भी उतनी ही पसंद की जाएगी। इस पर संशय है। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्षन में बनी फिल्म लाइगर को रिलीज होने के बाद तेलुगु दर्शकों ने तो काफी पसंद किया। लेकिन हिंदी में इसकी बुकिंग की रफ्तार काफी धीमी रही।
Puris biggest strength is the hero characterization and dialogues but in this movie he went completely over the top and it goes into the cringe zone. Tysons character is ridiculous.
— Venky Reviews (@venkyreviews) August 24, 2022
This is not a movie for VD to enter the Pan India market. Bad Choice #Liger
वहीं सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ के बाॅयकाॅट की भी मांग की जा रही है। इसके चलते भी दर्शक विजय की फिल्म से दूरी बनाये हुए है। वहीं रिलीज होने के पहले दिन ‘फर्स्ट डे-फर्स्ट शो’ देखने वालों वाले दर्शकों में भी फिल्म को लेकर खास एक्साइटमेंट नजर नहीं आयी। यूएस के फिल्म क्रिटिक वेंकी ने फिल्म लाइगर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि लाइगर एक बहुत अच्छी फिल्म बन सकती थी। पर बेकार राइटिग और जबरदस्ती ठूंसे गये दृष्यों ने फिल्म को बेकार कर दिया। विजय देवरकोंडा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बढ़िया है लेकिन उनका हकलाना कष्टप्रद है। हीरोइन का ट्रैक लाजवाब है। कुछ लम्हों के सिवा और कुछ कहने को नहीं।
Sorry @TheDeverakonda - All your hard work in to dustbin. Your stammering on screen did not work at all .
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) August 25, 2022
Move away from Bollywood , do proper Telugu movies , it will automatically become pan Indian projects ! #Liger
ये भी पढ़ें..नशे के विरुद्ध ‘सीएम योगी का युद्ध’, 23 दिन में 12...
उन्होंने आगे कहा कि पुरी की सबसे बड़ी ताकत नायक चरित्र चित्रण और संवाद है लेकिन इस फिल्म में वह पूरी तरह से ऊपर चला गया और यह संकट के क्षेत्र में चला गया। टायसन का चरित्र हास्यास्पद है। यह विजय देवरकोंडा के लिए अखिल भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली फिल्म नहीं है।
#Liger (Telugu|2022) - THEATRE.
— CK Review (@CKReview1) August 25, 2022
Other than VD’s physical transformation, film has no plus. Horrible perf from Ananya. No villain character (Puri is d villain). 1st Hlf s atleast Bearable, 2nd Hlf is total crap. Forced Mike Tyson Climax sticks out. Full of Outdated scenes. WORST! pic.twitter.com/mFM4CZZhxW
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…