रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले कई दिनों से तेज आंधी और बारिश कहर बरपा रही है। बेमौसम बारिश के कारण तापमान में करीब आठ डिग्री की गिरावट के बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम का आनंद लेने के लिए पर्यटक अमरकंटक, राजमेंगढ़, धरमपानी जैसी जगहों पर जुटे हुए हैं। आज रविवार को भी तेज आंधी और बेमौसम बारिश की चेतावनी दी गई है। बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं।
आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले चार दिनों से तेज आंधी के साथ हुई बेमौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन आंधी-तूफान के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को आई तेज आंधी के कारण लोगों के घरों के चद्दर और टीन उड़ गये, जिससे घर में मौजूद परिवार के सदस्य भी घायल हो गये। वहीं, तेज बारिश और तूफान के कारण सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरने से यातायात भी बाधित हुआ। पेड़ की शाखाएं टूटकर खड़ी गाड़ियों पर गिर गईं, जिससे यात्री बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें-UP Weather Update: यूपी में अगले 3 दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना,ऑरेंज अलर्ट जारी
फसलों को भी नुकसान
इस बेमौसम बारिश से कुम्हारों की कच्ची ईंटें और किसानों की आम, तेंदू, चार सहित बागवानी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले में पिछले कई दिनों से शाम के वक्त तूफान के साथ हुई भारी बारिश से चिंतित किसान भी प्रशासन से उचित मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं।