दिल्ली

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किया ऑल वुमेन पुलिस पोस्ट का उद्घाटन, कही ये बात

all women police post
LG VK Saxena: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को कमला थाना मार्केट, श्रद्धानंद मार्ग पर पूर्ण महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने इसकी फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी शेयर की है। एडब्ल्यूपीपी के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने महिला पुलिस पोस्ट के उद्घाटन के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली पुलिस ने ऐतिहासिक काम किया है, यहां पहली महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। इसकी काफी डिमांड थी।

उद्घाटन पर क्या बोले राज्यपाल

आप जानते हैं कि यह क्षेत्र कितना संवेदनशील है और यहां की पीड़ित महिलाओं को एक ऐसे मंच की जरूरत थी जहां वे अपनी बात रख सकें। इस पुलिस चौकी का प्रभारी एक सब-इंस्पेक्टर है और उसके साथ 10 महिला कांस्टेबल हैं। उन्हें स्कूटी भी मुहैया करायी गयी है, जहां वे रात में गश्त कर पीड़ित महिलाओं से बात कर सकेंगे। यह भी पढ़ें-जैन संत Acharya Vidyasagar Maharaj हुए ब्रह्मलीन तो जैन समाज के लोगों ने बंद रखे अपने प्रतिष्ठान

दिल्ली पुलिस बल में हैं 15.17 प्रतिशत महिलाएं

उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर महिलाओं का प्रदर्शन अद्भुत था। उससे प्रेरणा लेकर हमने तय किया कि क्यों न दिल्ली में महिला पुलिस चौकी शुरू की जाए। इसकी शुरुआत आज हो गई है, दूसरी खान मार्केट से शुरू होने वाली है। आज दो और पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया जा रहा है। हमारा प्रयास दिल्ली में अधिक से अधिक महिला पुलिस पद बनाने का है। सक्सेना ने कहा, ''वर्तमान में दिल्ली पुलिस बल में 15.17 प्रतिशत महिलाएं हैं। हमारा लक्ष्य इसे 35 फीसदी तक बढ़ाना है। हमारा प्रयास होगा कि इस लक्ष्य को 10 साल में हासिल कर लिया जाये। ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें।” (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)