राजस्थान

मां के साथ सो रहे मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला सिर

eopard-took-away-the-child

राजसमंदः देलवाड़ा क्षेत्र में मां के साथ सो रहे ढाई साल के बच्चे को तेंदुए ने मार डाला। वह बच्चे को मां से दूर ले गया और जंगल में ले जाकर खा गया। घर से करीब दो किमी दूर जंगल में बच्चे का सिर्फ सिर मिला। उदयपुर के कैलाशपुरी के सरखुर्द गांव निवासी सुरेशी देवी पत्नी केसुलाल गमेती अपनी बहन के घर मोडवा (राजसमंद) आई हुई थी। उसके साथ उसका बेटा नितेश भी आया था।

घर के आंगन में सो रहे थे मां और बेटा

बुधवार रात सुरेशी देवी और उसका बेटा नितेश घर के आंगन में उसके साथ सो रहे थे। रात करीब दो से तीन बजे के बीच तेंदुआ घर में घुस आया। मां के साथ सो रहे नितेश को उठा ले गया। इसी बीच नितेश की रोने की आवाज सुनकर मां जाग गई। उसने देखा कि तेंदुआ उसके बेटे को मुंह में दबाकर जा रहा है। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती तेंदुआ उसकी आंखों से ओझल हो गया। सुरेशी देवी ने शोर मचाया। इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण आ गए। पुलिस को सूचना दी गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल की ओर रवाना हो गए। उन्होंने जंगल में काफी देर तक नितेश की तलाश की। तब तक उजाला हो चुका था।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में प्रचंड गर्मी के बीच बढ़ी पानी की किल्लत, पेयजल बर्बाद किया तो लगेगा 2,000 का जुर्माना

वन विभाग को दी पूरी जानकारी

गुरुवार सुबह घर से करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों के पास सबसे पहले बच्चे के कपड़े देखे गए। इसके बाद नितेश के सिर का टुकड़ा क्षत-विक्षत मिला। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग के साथ देलवाड़ा पुलिस, एसडीएम नाथद्वारा और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली। सूचना के बाद देलवाड़ा पुलिस, एसडीएम नाथद्वारा और तहसीलदार भी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)