मेरठः मेरठ महानगर के विभिन्न हिस्सों में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। मेरठ कैंट क्षेत्र के बाद अब मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में तेंदुआ दिखाई दिया है। शनिवार को वायरल वीडियो में तेंदुआ सड़क पर घूमता दिख रहा है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसकी तलाश तेज कर दी। मेरठ महानगर में अलग-अलग क्षेत्रों में तेंदुआ दिखाई दे रहा है। अभी तक वन विभाग की टीम उसे नहीं पकड़ पाई है।
पहले टीपीनगर थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर में कई दिन तक तेंदुआ विचरण करता रहा। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ विचरण करता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद मेरठ कैंट क्षेत्र में आरवीसी सेंटर के पास तेंदुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखा। वन विभाग की टीम ने यहां भी तेंदुए को खोजने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार को वायरल वीडियो में तेंदुआ मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार की कीर्ति पैलेस काॅलोनी के पास सड़क पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें..Pakistan: पेशावर में थाने पर आतंकी हमला, डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों...
इसके बाद से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। माना जा रहा है कि नाले के किनारे-किनारे चलकर तेंदुआ यहां तक पहुंचा है। वीडियो में कीर्ति पैलेस काॅलोनी की दीवार पर चढ़ने में नाकाम होने पर तेंदुआ जागृति विहार एक्सटेंशन की सड़क पर चला गया। इसके बाद वन विभाग ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। तेंदुए की तलाश में टीमों को लगाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)