खेल

लक्ष्मण ने की सिराज की तारीफ, बताया एक खतरनाक गेंदबाज

Hyderabad: India's Mohammed Siraj in action during a practice session ahead of the second test match against West Indies at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, in Hyderabad on Oct 11, 2018. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

नई दिल्लीः पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अंदर लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने की क्षमता है क्योंकि उनके पास रफ्तार, उछाल और मूवमेंट है। उन्होंने कहा कि सिराज की यही चीजें उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाता है। लक्ष्मण ने सियासत डेली से कहा कि मोहम्मद सिराज एक कलात्मक गेंदबाज हैं जो गेंद को अलग-अलग तरह से स्विंग कराने की प्रतिभा रखते हैं। किसी भी गेंदबाज के अंदर दो चीज होनी चाहिए। पहली तो यह कि उनके अंदर बॉल को स्विंग कराने की क्षमता होनी चाहिए और दूसरी तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने में सक्षम होनी चाहिए। सिराज के अंदर ये दोनों चीजें हैं। उनके पास बेहतरीन स्टेमिना है। वह तीसरा स्पेल भी पहले दो स्पेल जैसा ही डालते हैं।

उन्होंने कहा कि रफ्तार, उछाल और मूवमेंट तीनों चीजों को लंबे समय तक निरंतर जारी रखने की क्षमता सिराज को खतरनाक गेंदबाज बनाता है। बल्लेबाज के पास संभलने का आराम करने का कोई समय नहीं होता। सिराज बार-बार आते रहते हैं और उसी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाज पर अपनी गेंदों से वार करते रहते हैं। यही वजह है कि वो अपने तीसरे स्पेल में भी विकेट लेते हैं। ये किसी भी अच्छे तेज गेंदबाज का एक खास गुण है।

यह भी पढ़ेंः-मुख्यमंत्री ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों को दिया मदद का भरोसा

भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा कि सिराज विश्व क्रिकेट में एक शानदार गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह अगले कुछ साल तक इसी तरह से कड़ी मेहनत करना जारी रखते हैं तो सिराज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं। उनके अंदर विश्व क्रिकेट में खूब नाम कमाने की क्षमता है।