प्रदेश दिल्ली

Lawrence Bishnoi गिरोह के करीबी विकास सिंह को मिली NIA हिरासत

lawrence-bishnoi-Vikas Singh gang gets custody
  नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के करीबी विकास सिंह को पांच दिनों के लिए NIA की हिरासत में भेज दिया है। पवन कुमार की अवकाशकालीन अदालत ने विकास सिंह को NIA की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। एनआईए ने विकास सिंह को 20 जून को यूपी से गिरफ्तार किया था और बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। पेशी के बाद एनआईए ने विकास सिंह की सात दिन की हिरासत मांगी। विकास सिंह पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों को पनाह देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। एनआईए विकास सिंह के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंधों की जांच कर रही है। यह भी पढ़ेंः-अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ब्राजीलियाई नागरिक गिरफ्तार, 32 करोड़ रुपए की ब्लैक कोकीन जब्त एनआईए पहले विकास सिंह की तलाश में लखनऊ गई थी। उसके बाद एनआईए अयोध्या में उसके गांव देवगढ़ भी गई, जहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मूसेवाला हत्याकांड के शूटर विकास सिंह के अयोध्या स्थित फार्म हाउस में सिद्धू कई दिनों तक रुका था। साथ ही पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस बिल्डिंग में रॉकेट लॉन्चर से हमला करने वालों में से एक नाबालिग आरोपी विकास सिंह के साथ काम करता था। पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने विकास सिंह के नाम का खुलासा किया था। NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से जुड़े एक खालिस्तानी समर्थक को पकड़ा था, जिससे पूछताछ में विकास सिंह का नाम सामने आया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)