नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को गुरुवार तड़के जेल से दिल्ली की मंडोली जेल शिफ्ट कर दिया गया। लॉरेंस बिश्नोई देर रात गुजरात से दिल्ली लाया गया था। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई को मंडोली जेल में रखने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। 2 मई को 33 वर्षीय गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हमलवारों ने जेल के अंदर टिल्लू को 90 से ज्यादा बार चाकू मारा था।
ये भी पढ़ें..मानहानि मामले में दिल्ली पुलिस ने CM गहलोत के खिलाफ दाखिल की रिपोर्ट, इस दिन होगी सुनवाई
बिश्नोई को हाल ही में गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में हिरासत में लिया था। बता दें कि सितंबर 2022 में अरब सागर में एक पाकिस्तानी नाव से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की 40 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। जिस नाव में हेरोइन पकड़ी गई थी वह मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाती है। एटीएस का मकसद गैंगस्टर से हेरोइन की जब्ती से उसके संभावित संबंध के बारे में पूछताछ करना था।
हत्या के प्रयास के मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद पिछले तीन साल से फरार चल रहे बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के एक सदस्य को कुछ दिन पहले दिल्ली में हुए एक एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया था। आरोपी की पहचान योगेश उर्फ गोघा के रूप में हुई है। वह पूर्व में दिल्ली और उसके आसपास दर्ज हत्या के प्रयास, डकैती, आपराधिक धमकी, आर्म्स एक्ट, डकैती और चोट सहित 16 आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
दिल्ली
क्राइम