फीचर्ड महाराष्ट्र राजनीति

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सांसद संजय राउत को दी जान से मारने की धमकी, कहा- मूसेवाला जैसा होगा अंजाम

Sanjay Raut demands pm Modi's degree to be displayed in new Parliament building
sanjay-raut मुंबईः शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता व सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी हत्या करने की बात कही गई है। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक संजय राउत को शुक्रवार देर रात उनके मोबाइल पर एक Whatsapp धमकी भरा मैसेज मिला। मैसेज में राउत को चेतावनी दी गई है कि जब भी वो नई दिल्ली में दिखाई देंगे, उन्हें एके-47 रायफल से गोली मार दी जाएगी। जिसके बाद राउत ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी दी। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल संजय राउत को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस शख्स को पुणे से हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें..हावड़ा : शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की जांच करेगी CID, इंटरनेट सेवा बंद… अब तक 48 गिरफ्तार राउत ने कहा मैं धमकी से डरने वाला नहीं वहीं धमकी मिलने के बाद सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई, लेकिन हमने इसके बारे में ज्यादा नहीं बोला है। पीएम का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है, इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है। अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं नहीं डरुंगा। बता दें कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जान से मारने की धमकी दी गई थी। शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता प्रतिपक्ष (परिषद) अंबादास दानवे ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राउत की सुरक्षा हटा दी है। उन्होंने आग्रह किया कि खतरों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह या उसके गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिली थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)