मध्य प्रदेश

मप्रः दूसरे चरण में सात सीटों के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन

lokshabha chunav

MP: लोकसभा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण में मध्य प्रदेश में सात संसदीय क्षेत्रों रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, बैतूल और होशंगाबाद लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति आज (सोमवार) शाम तक साफ हो जाएगी। इन सीटों पर नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि, किस लोकसभा क्षेत्र में कितने उम्मीदवार मैदान में हैं।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी  

 प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के सात संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे चरण में 28 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद से चार अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई और पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के बाद इन सात संसदीय क्षेत्रों में 93 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। इनमें टीकमगढ़ (अजा) में आठ, दमोह में 16, खजुराहो में 14, सतना में 20, रीवा में 14, होशंगाबाद में 12 और बैतूल (अजजा) में नौ अभ्यर्थी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए समस्या बन सकता है बढ़ता तापमान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

उन्होंने बताया कि, इन संसदीय क्षेत्रों में नामांकन पत्र आज शाम तीन बजे तक वापस लिए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। रिटर्निंग आफिसर द्वारा आज ही उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)