देश फीचर्ड

सोलन में भूस्खलन, कालका-शिमला मार्ग पर दरका पहाड़, गिरीं बड़ी-बड़ी चट्टानें

Landslide in Solan, cracked mountain on Kalka-Shimla road, huge rocks fell
solan-landslide सोलन: बुधवार दोपहर को सोलन के पास सलोगड़ा में भारी भूस्खलन (Solan landslide) के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-5 कालका-शिमला मार्ग दोनों तरफ से अवरुद्ध हो गया है। इस सड़क पर फोरलेन निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे पहाड़ी का एक हिस्सा दरक गया है और बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर गिर गई हैं। मशीनों से सड़क खोलने की प्रक्रिया जारी है। लेकिन, इस बीच शिमला और सोलन की ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। सोलन जिला के अंतर्गत सोलन में दर्जनों सड़कें भूस्खलन (Solan landslide) के कारण बंद हैं। इन्हें खुलवाने में प्रशासन के पसीने छूट गए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले की नालागढ़ तहसील में आने वाले इलाकों में भारी तबाही हुई है। भूस्खलन के कारण करीब 24 पक्के मकान पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं, जबकि एक कच्चा मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। इसके अलावा 8 पक्के मकान और 9 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। ये भी पढ़ें..जल्द जारी की जाएगी नए आयोग की अधिसूचना, शुरू होंगी भर्तियांः CM सुक्खू एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने कहा कि प्रशासन की ओर से तत्काल राहत प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक के आकलन के अनुसार, जो पक्के मकान पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं, उनकी क्षति का अनुमान लगभग तीन लाख रुपये है। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पक्के मकानों का नुकसान लगभग 15.80 लाख रुपये और कच्चे मकानों का नुकसान लगभग 4 लाख 70 हजार रुपये आंका गया है। उन्होंने कहा कि 24 पक्के मकानों के नुकसान के लिए तत्काल 41 हजार रुपये और तिरपाल दिया गया है, जबकि कच्चे मकान मालिक को तीन हजार रुपये दिये गये हैं। इसके अलावा जिन 22 लोगों को आंशिक नुकसान हुआ है, उन्हें राशन किट वितरित की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)