शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में मानसूनी बारिश (Himachal rain) ने कहर बरपा रखा है और तबाही का मंजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में जगह-जगह हो रहे भूस्खलन (Landslide) से जान-माल को भारी नुकसान हुआ है। ठियोग उपमंडल के पालवी गांव में एक अस्थायी मकान (धारा) ढह गया। इसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दंपत्ति और उनका बेटा भी शामिल है। वह नेपाली मूल का था और मजदूरी करता था।
हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीमों ने मलबा हटाकर तीन शव निकाले। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूस्खलन (Landslide) में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. उनकी पहचान वीर बहादुर (52), देवदासी (46), पत्नी वीर बहादुर और बेटे मोहन बहादुर (19) के रूप में हुई है। तीनों शिलारू के पास पालवी गांव में रोशन लाल के सेब के बगीचे में बने अस्थायी घर में रह रहे थे।
ये भी पढ़ें..Himachal Rain Fury: छह जिलों में बाढ़ का अलर्ट, स्कूल बंद, हेल्पलाइन जारी