दुर्ग: महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा दुर्ग से करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले के आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। थाना वसई, जिला पालघर महाराष्ट्र के थाना प्रभारी अब्दुल हक देसाई उनके साथ एसआई पाटणकर एवं प्रधान आरक्षक गरजे के द्वारा रविवार को आरोपित को महाराष्ट्र ले जाया गया है। 15 दिन पूर्व भी महाराष्ट्र पुलिस आरोपित कुलदीप सोनी को गिरफ्तार करने दुर्ग आई थी, परंतु आरोपित घर से फरार हो गया था। वसई थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 एकड़ जमीन घोटाले में दुर्ग का मुख्य कुलदीप सोनी आरोपित है।
थाना प्रभारी मोहन नगर विपिन रंगरी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के जिला पालघर थाना वसई क्षेत्र के अंतर्गत विगत वर्ष 2021 सितंबर में मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतरा वाड़ी दुर्ग निवासी कुलदीप सिंह (55) के द्वारा 11 एकड़ जमीन को विक्रय करने का सौदा किया गया था और करीबन 5 करोड़ रुपये का अग्रिम चेक भी प्राप्त किया गया था। पीड़ित राम लाल तिवारी की रिपोर्ट पर थाना बसई में आरोपित कुलदीप सिंह सोनी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
ये भी पढ़ें..अमित शाह ने बुलाई गृह मंत्रियों की चिंतन बैठक, इन मुद्दों...
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थाना वसई के प्रभारी अब्दुल हक देसाई उनके साथ सहायक उपनिरीक्षक पाटणकर एवं प्रधान आरक्षक गरजे कल मोहन नगर दुर्ग पहुंचे थे और उनके द्वारा आरोपित कुलदीप सिंह को उसके संतरा बाड़ी स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में वसई के थाना प्रभारी अब्दुल हक देसाई ने बताया कि पूरा मामला फिलहाल जांच में है। आरोपित कुलदीप सिंह के द्वारा गलत पहचान बताकर द्वारिका प्रसाद नामक व्यक्ति को जमीन का मालिक बता कर 11 एकड़ जमीन को बेचा गया था, जबकि द्वारिका प्रसाद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मंसूरपुर का रहने वाला है। उसका नाम जगजीत उर्फ़ जगदीश दीनदयाल है, उसे भी महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। हालांकि महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा जमीन सौदा कितने में किया गया था इसका खुलासा नहीं किया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…