प्रदेश बिहार

तबीयत बिगड़ने पर एम्स पहुंचे लालू प्रसाद यादव, समर्थकों की बढ़ी चिंता

lalu

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स ले जाया गया है। जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ने से बिहार में उनके समर्थकों की चिंता बढ़ गयी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कई बीमारियां हैं। उनका इलाज दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले दिनों चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को जमानत पर रिहा किया था।

जमानत पर रिहा होते ही वह दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती के घर पर रहकर इलाज करा रहे है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के रवैये से लालू यादव बेहद आहत हैं। लालू चाहते हैं कि परिवार और पार्टी में सब कुछ ठीक तरीके से चलें। तेज प्रताप यादव फिलहाल इस जिद पर अड़े हुए हैं कि जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटाया जाए। तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच इन दिनों चल रही टकराहट लालू को परेशान कर रही है जिसका असर उनके सेहत पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें-अफगान नागरिकों को अब ई-वीजा पर ही करनी होगी भारत की...

मालूम हो कि तेजस्वी अभी प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली गये, जहां वह अपने पिता के पास मीसा भारती के घर रूके हुए है। जहां मंगलवार की रात तेज प्रताप यादव लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच जो टकराव की स्थिति है। लालू प्रसाद ने समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन तेजप्रताप समझने के पक्ष में नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)