बेटी और बेटे ने जताया आभार
लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने भी केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा, ''कुछ समय पहले मैंने यह खबर सुनी कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाएगा। मेरा परिवार इससे बेहद खुश है। मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता का योगदान सराहनीय है। साथ ही उनकी बेटी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने अपने पिता को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की है।#WATCH दिल्ली: भारत सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की।
वीडियो उनके आवास से है, जहां वे लोगों और मीडिया का अभिवादन कर रहे हैं। pic.twitter.com/6WpeeiQ2k6 — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
Lal krishan Advani: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं।आडवाणी जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है" साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर की।हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। आडवाणीजी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास… pic.twitter.com/bHfvkI354Q
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 3, 2024
सीएम योग आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर लिखा- "भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है। राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं। आदरणीय आडवाणी जी को हार्दिक बधाई !"भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2024
अरविंद केजरीवाल
आप आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल कृष्ण आडवाणी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा, "आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान की घोषणा पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सदा स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें।"वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान की घोषणा पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे सदा स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2024