महोबाः नब्बे के दशक में देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे को कांग्रेस ने 1996 के लोकसभा चुनाव में महोबा-हमीरपुर संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। जब चुनाव नतीजे आए तो वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके और चौथे स्थान पर रहे। जिन्हें कुल पड़े वोटों का सिर्फ 6.21 फीसदी वोट मिले।
1996 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की महोबा-हमीरपुर संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। बुन्देलखंड के पिछड़े जिलों में शुमार महोबा-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से एक प्रधानमंत्री के बेटे के पहली बार चुनाव लड़ने पर सियासी हलचल जरूर तेज हो गई, लेकिन नतीजे बिल्कुल उलट आए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी गंगा चरण राजपूत ने 34.66 फीसदी वोट पाकर विजयश्री हासिल की थी।
सुनील शास्त्री को सिर्फ 6.21 फीसदी वोट मिले
1996 के लोकसभा चुनाव में महोबा-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 8 लाख 67 हजार 556 मतदाता थे। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी गंगा चरण राजपूत ने 1 लाख 73 हजार 228 वोट पाकर बीजेपी का परचम लहराया। उन्हें कुल 34.66 फीसदी वोट मिले। दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज रहे, जिन्हें 1 लाख 5 हजार 228 वोट मिले। बसपा के स्वामी प्रसाद मौर्य 95 हजार 725 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री चौथे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 31 हजार 35 वोट मिले थे। वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।
यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनाव : भाकपा ने दिया इंडी गठबंधन को झटका, इन पांच सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
क्षेत्रीय पार्टियों के उभार से कांग्रेस का जनाधार कम हुआ
90 का दशक आते-आते उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का जनाधार कमजोर होने लगा। प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टियों में सपा और बसपा के उभार से कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगनी शुरू हो गई थी। जैसे-जैसे सपा और बसपा उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे थे, कांग्रेस पार्टी कमजोर होती जा रही थी। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री 1996 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद फिर कभी महोबा-हमीरपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने नहीं आए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)