उत्तराखंड Featured

Chardham Yatra 2024: आठ दिन में टूटा रिकॉर्ड 2,15,930 श्रद्धालु पहुंचे बाबा के धाम

Lakhs of devotees reached Kedarnath in eight days

Chardham Yatra 2024: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंच रहे हैं। बता दें, बीते आठ दिनों में 2,15,930 श्रद्धालुओं ने श्रीकेदारनाथ पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। इसमें से 10 हजार 70 श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के माध्यम और 47 हजार 806 श्रद्धालुओं ने घोड़े-खच्चरों के माध्यम से पहुंचे। इसके अलावा 1428 श्रद्धालुओं ने डंडी और 1851 श्रद्धालुओं ने कंडी के माध्यम से श्रीकेदार के दर्शन किए। वहीं अब तक एक लाख 54 हजार 775 श्रद्धालु पैदल ट्रैक रूट से श्रीकेदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।  

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम 

 श्रीकेदारनाथ धाम में सुगम, सुरक्षित यात्रा के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए भी जगह-जगह इंतजाम किये गये है। अगर यात्रा के दौरान कोई घायल हो जाता है तो उसके लिए तत्काल इलाज की व्यवस्था कराई गई है। 

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम मार्ग पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री वाहनों का प्रवेश बंद

बता दें, पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यात्री के बीमार या घायल होने की स्थिति में सूचना प्राप्त होते ही सुरक्षा बलों की टीमें घटनास्थल पर पहुंच तत्काल तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए नजदीकी एमआरपी में पहुंचा रहे हैं। वहीं, गंभीर स्थिति के तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)