Lakhpati Didi Yojana, नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में गुरुवार को मोदी सरकार के 2.0 कार्यकाल का अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश किया। निर्मला सीतारमण अपना छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रही हैं। शुरुआती बजट भाषण में वित्त मंत्री देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा।
सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए घोषणा की कि लखपति दीदी योजना का भी जिक्र किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस योजना के लक्ष्य को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें..Budget 2024: वित्ती मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट में किए ये बड़े ऐलान
इस योजना की सफलता से उत्साहित होकर उन्होंने लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सरकार एक ऐसे विकास दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है जो सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी है। दरअसल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था। ये पीएम मोदी की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाकर करोड़पति बनना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान तरीका बताएंगे।
दरअसल इन चारों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास में सरकारी समर्थन की आवश्यकता है। इस योजना के माध्यम से उन्हें मिलेगा। जिससे उनका सशक्तिकरण और कल्याण देश को आगे ले जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार एक ऐसे विकास दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है जो सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी है।
Lakhpati Didi Yojana दीदी योजना क्या है ?
बता दें कि लखपति दीदी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और ग्रामीण सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बदलने में मदद कर रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह सहायता राशि महिलाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने या अपने मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाने देने में मदद करेगी। इतना ही नहीं आर्थिक सहायता के अलावा कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
Lakhpati Didi Yojana का कैसे उठाएं लाभ
अगर आप पीएम मोदी की लखपति दीदी योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि इसके लिए पात्रता क्या है। इसके लिए महिलाओं के पास ये योग्यता होना अनिवार्य है।- सबसे पहले तो महिला भारत की नागरिक हो।
- महिला की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
- महिला की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो।
- साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हो।
लखपति दीदी योजना का लक्ष्य
प्रधानमंत्री की इस योजना का लक्ष्य चार प्रमुख जातियों पर ध्यान केंद्रित करना है। पीएम मोदी की नजर में ये चारों जातिया हैं, 'गरीब', 'महिलाएं' 'युवा' और 'अन्नदाता' (किसान) है। उनकी ज़रूरतें, आकांक्षाएं और उनकी भलाई के लिए यह योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री का मानना है कि यदि ये सभी प्रगति करते हैं तो देश प्रगति करता है।