उत्तर प्रदेश फीचर्ड

कुशीनगर में भीषण हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत, 50 से ज्यादा घायल

kushinagar-accident-min
बस

कुशीनगरः यूपी के कुशीनगर में सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से 31 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बिहार के मधेपुरा से पंजाब के पटियाला में धान की रोपनी के लिए मजदूरों को लेकर जा रही बस (पीबी 30एन 8878) के हाटा नगर के समीप नेशनल हाइवे पर बालू लदे खड़े ट्रक से भिड़ जाने से बस के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दो मजदूरों की मृत्यु मौके पर हो गई जबकि दो अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। हादसा इतना जोरदार था कि आसपास लोग तेज आवाज सुनकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें..कैट ने अमेजन पर 202 करोड़ रुपये के जुर्माने के फैसले का किया स्वागत

पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी हाटा पहुंचाया। चिकित्सक ने पूरन सादा (18) निवासी बराही थाना, जिला मधेपुरा बिहार तथा धीरेन (18) निवासी बेलारी जिला मधेपुरा को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ले जाते जाते समय सुशील (30) पुत्र सुकन निवासी बराही, मधेपुरा और हृदय (50) निवासी बराही थाना मधेपुरा ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना मे ठेकेदार राजेश, राजकुमार, विकास सादा, विजय सादा सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बस मे लगभग 80 लोग सवार थे। सभी मजदूर और ठेकेदार मधेपुरा जिले के ही निवासी हैं।

कोतवाल राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तहरीर नहीं मिली है। सभी मजदूर रोजी-रोटी के लिए रोपनी करने जा रहे थे। ठेकेदार ने बताया कि हर वर्ष खेती के सीजन में जाते हैं और वहां मजदूरी करते हैं। कुछ दिन बाद वापस घर लौटते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)